Punjab Police Destroyed Drugs Worth 800 Crores|पंजाब पुलिस ने नष्ट किया 800 करोड़ का नशा|Amritsar

2022-11-16 3,302

#PunjabPolice #Drugs #Destroyed
पंजाब पुलिस ने 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है। हेरोइन की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। काउंटर इंटेलिजेंस के आईजीपी राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों से जुड़ी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।इस मौके पर हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य एआईजी (एसएसओसी) अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान, एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह, एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डीएसपी एसएसओसी हरविंदर पाल सिंह मौजूद रहे।